Trending

छत्तीसगढ़: कोरोना से मरने वालों को शव वाहन तक नसीब नहीं, कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाया गया मुक्तिधाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जनपद में कोरोना महामारी जिन लोगों की मौत हुई उन्हें शव वाहन तक नसीब नहीं हो रहा है। उनके शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाया गया। डोंगरगांव कोविड केयर सेंटर में 13 अप्रैल को दो सगी बहनों समेत तीन लोगों को भर्ती कराया गया था। आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते तीनों की कोरोना से मौत हो गई।

डोंगरगांव के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो गई। इन चारों शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन से मुक्तिधाम ले जाया गया।

पूरे मामले में सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने कहा कि मरीजों का ऑक्सीजन लेवल बेहद कम था। कचरा वाहन से शव ले जाने के मामले में उन्होंने कहा कि शव ले जाने की व्यवस्था सीएमओ और नगर पंचायत की है। वो ही अंतिम संस्कार के लिए शवों को मुक्तिधाम ले जाते हैं।

Related Articles

Back to top button