Trending

हरिद्वार कुंभ: रामनवमी स्नान की तैयारी शुरु, सुपर जोन और सेक्टर ऑफिसर तैनात

हरिद्वार। महाकुंभ में श्रीराम नवमी के स्नान के लिए मेला पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके लिए सुपर जोन, जोन और सेक्टर ऑफिसर तैनात कर दिए गए हैं। चौक-चौराहों पर भी पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों की ड्यूटी जारी हो गई है। हरकी पैड़ी क्षेत्र व अन्य घाटों पर भी पुलिसकर्मी मंगलवार शाम से तैनात कर दिए जाएंगे। कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच शाही स्नान और पर्व स्नान संपन्न कराने के बाद अब पुलिस के सामने श्रीराम नवमी, चैत्र पूर्णिमा और 27 अप्रैल के शाही स्नान को भी सकुशल संपन्न कराना बड़ी चुनौती है।

आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि 21 अप्रैल को होने वाले रामनवमी पर्व स्नान पर भी शहरवासियों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। अपर रोड हरकी पैड़ी से भीमगोड़ा व नगर कोतवाली के गेट पर ई-रिक्शा व ऑटो नहीं चलाने दिए जाएंगे। स्नान पर्व को लेकर सुपर जोन, जोन और सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। मंगलवार शाम से सभी पुलिसकर्मी व अर्धसैनिक बलों के जवान ड्यूटी पर पहुंच जाएंगे। घाटों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें फेस शील्ड, मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया है।

हरकी पैड़ी पर संक्रमण से बचाव के लिए पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क पहनने की अपील भी करेंगे। यदि भीड़ बढ़ती है तो वाहनों के आवागमन के लिए हिल बाईपास रोड को खोला जाएगा।कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुंभ मेला, जिला प्रशासन, सभी जिला स्तरीय कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, हेल्थ केयर वर्कर, अखाड़ा एवं आश्रमों के संतों के अलावा मीडियाकर्मियों की आरटीपीसीआर कोरोना जांच की जाएगी। डीएम सी रविशंकर ने सोमवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और नोडल अधिकारियों को सभी की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button