‘अनुपमा’ फेम निधि शाह का पूरा परिवार हुआ था कोरोना संक्रमित, अभिनेत्रा को करना पड़ा कई कठिनाईयों का सामना
टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा फेम और एक्ट्रेस निधि शाह ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में कोरोना महामारी के दौरान हुई परेशानियों के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने एक नोट में उन्होंने बताया कि वह और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था और इसके बाद उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और उन्होंने ये भी बताया कि अब सब ठीक हो रहे हैं.
निधि शाह ने ये भी उम्मीद जताई की वह जल्द काम पर वापसी करेंगी. निधि ने अपने नोट में लिखा,”कोरोना ने मेरे पूरे परिवार को संक्रमित किया. ये पिछले महीने मेरे से शुरू हुआ था, फिर मेरे पापा और हाल में मम्मी को संक्रमण हुआ. मेरे लिए कुछ भी आसान नहीं रहा. इसने हमें शारीरिक और भावनात्मक रूप से बुरी तरह कमजोर कर दिया था.”
खतरे से बाहर और ठीक है परिवार
निधि शाह ने आगे लिखा,”मैं शुक्रगुजार हूं कि हम सभी खतरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं. उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने हमें सपोर्ट किया. उम्मीद करती हूं कि वापसी करूंगी और जल्द ही सुरक्षित और हेल्दी हो जाऊंगी.” निधि ने इससे पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को जागरूक कर रही थीं और लोगों के सुरक्षित रहने के साथ-साथ उन्हें उनके परिवार का ध्यान रखने की भी अपील की.
मिलकर खुशियां बांटे सभी लोग
निधि शाह ने अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,”यह बहुत ही कठिन महीना रहा. हम सबसे अच्छा ये कर सकते हैं कि खुशियां बांटे और जश्न मनाएं. किसी पर बोझ न बनें. अपने आप को सुरक्षित रखे. अच्छा खाएं. आराम करें, अपने पसंदीदा गानों को सुनें. इस पल को जिए. अपने आप को कुछ वक्त दें.”