अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मतदान के अधिकारों पर हमले की निंदा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में मतदान के अधिकारों पर हमले की निंदा करते हुये कहा कि जून में इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। श्री बाइडेन ने मंगलवार को ओकलाहोमा के टुलसा में भाषण के दौरान कहा, “हमें वर्ष 2020 में हमें मतदान के अधिकारों पर हमले का सामना करना पड़ा।

प्रतिबंधात्मक कानून, मुकदमों, धमकियों और मतदाताओं को परेशान कर ऐसा किया गया। गैर-पक्षपाती चुनाव प्रशासकों को बदलने के प्रयास किये गये और चुनाव परिणामों से संबंधित सही जानकारी सामने लाने वालों को डराने-धमकाने की कोशिश की गई। यह वास्तव में हमारे लोकतंत्र पर हमला था।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा समय में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव जॉन लुईस वोटिंग राइट्स एक्ट पर पर काम कर रहे हैं। यह कानून मतदान के अधिकारों पर नये हमलों को रोकने के लिए ‘एक नये कानूनी उपकरण’ के रूप में महत्वपूर्ण उपाय है। श्री बाइडेन ने मतदान अधिकार समूहों से लोगों को मतदान के अधिकारों के प्रति जागरूक करने का आह्रान भी किया।

Related Articles

Back to top button