Father’s Day 2021: काजोल-नव्या समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने इस दिन को बनाया खास, पिता संग साझा की यादें

आज फादर्स डे के स्पेशल दिन सभी अपने पिता के लिए पोस्ट शेयर कर प्यार बरसाते हैं. ऐसे में सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर कर फादर्स डे को और भी स्पेशल बनाया है. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने पिता निखिल नंदा संग बचपन की तस्वीर शेयर की है. वहीं एक्ट्रेस काजोल ने भी सोशल मीडिया पर मोंटाज वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति अजय देवगन के साथ उनकी बेटी न्यासा, एक्ट्रेस के ससुर और उनके पिता शोमू मुखर्जी दिख रहे हैं. इसके अलावा और भी बॉलीवुड सेलेब्स हैं जिन्होंने अपने पिता को फादर्स डे के मौके पर याद किया है.

फादर्स डे पर काजोल ने शेयर किया वीडियो
काजोल ने ये वीडियो फादर्स डे के खास मौके पर शेयर किया है. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मोंटाज वीडियो शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, “ये सभी प्यार, सपोर्ट और सम्मान साझा करते हैं. वे ही हैं जो मेरी पहेली के टुकड़ों को पूरा करते हैं. मेरे लाइफ के फादर्स को फादर्स डे की शुभकामनाएं!”

काजोल को पिछली बार फिल्म त्रिभंगा में देखा गया था, जिसमें उनके साथ मिथिला पालकर और तन्वी आजमी ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस तानाजी द अनसंग वॉरियर, वेलैइला पट्टाधारी 2 और दिलवाले सहित अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

नव्या नवेली नंदा ने शेयर किया पोस्ट
काजोल के अलावा अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी अपने पिता निखिल नंदा के साथ तस्वीर शेयर कर फादर्स डे की बधाइयां दी है. नव्या ने पापा के साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे उनके साथ पूल में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा, “पापा…आप जैसा कोई नहीं है.”

आयुष्मान ने शेयर किया पोस्ट
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके पिता दिखाई दे रहे हैं. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “बचपन में पापा की लगाई पाबंदियों को तोड़ने में बहुत मजा आता था और अब बड़े हो कर खुद पे लगाई पाबंदियां तोड़ी नहीं जाती.”

इस दिन हुआ काजोल और अजय के पिता का निधन
काजोल के पिता की बात करें तो वे एक भारतीय निर्देशक, लेखक और निर्माता थे. उनका निधन 64 वर्ष में 10 अप्रैल, 2008 को हार्ट अटैक के कारण हुआ था. अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की बात करें तो उनका निधन 27 मई, 2019 को हुआ था. जिसकी जानकारी अजय ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी थी. उन्होंने लिखा था कि बहुत से लोग उस व्यक्ति के जीवन पर शोक मनाते हैं जो एक अच्छी तरह से जीवन व्यतीत कर रहा था. बता दें उनके पिता वीरू देगवन बॉलीवुड के कुछ सबसे सम्मानित निर्देशकों में से एक थे.

Related Articles

Back to top button