जम्मू कश्मीर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बैठक के बाद जानिए किस नेता ने क्या कहा?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुरुवार को जम्मू कश्मीर के आठ दलों की हुई बैठक के बाद विभिन्न पार्टियों के नेताओं की तरफ से इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त की गईं हैं. हालांकि, सभी नेताओं ने इसे साकारात्मक माहौल में अच्छी चर्चा बताया. इसके साथ ही, बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से यह आश्वासन भी दिया गया कि दिल्ली और दिल दोनों की दूरी कम की जाएगी. इसके साथ ही पीएम ने जल्द विधानसभा चुनाव कराने का भी भरोसा दिलाया. आइये जानते हैं पीएम मोदी के साथ जम्मू कश्मीर के नेताओं की सर्वदलीय बैठक के बाद किसने क्या कहा है-

महबूबा बोलीं- 5 अगस्त की घटना के बाद गुस्से में लोग

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग 5 अगस्त की घटना के बाद बहुत गुस्से में हैं. उन्होंने कहा कि पीएम से बातचीत अच्छे माहौल में हुई. महबूबा ने कहा कि जिस तरीके से अनुच्छेद 370 को हटाया गया वो गैरकानूनी है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई के लिए पाकिस्तान से भी बातचीत होनी चाहिए.

उमर अब्दुल्ला बोले- एक मुलाकात से कम नहीं होगी दूरी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एक मुलाकात से दिल की दूरी कम नहीं होगी. फिर भी दिल्ली और दिल की दूरी कम करने की पहल अच्छी है. वहीं पाकिस्तान से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पड़ोसी देश है, बातचीत भी होनी चाहिए और मुझे लगता है कि पाकिस्तान से बंद कमरे में बातचीत हो भी रही है.

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से कहा कि अच्छा होता इस तरह की बैठक अगर 5 अगस्त 2019 से पहले भी बुलाई गई होती, क्योंकि जो फैसले लिए गए थे वो वहां के लोगों और चुने हुए नुमाइंदों की राय लिए बिना किए गए. लेकिन जो हुआ सो हुआ. हमें प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सामने अपनी बात रखने का मौका मिला. क्योंकि इस मीटिंग में कोई एजेंडा नहीं था इसलिए खुलकर हमने अपनी बातें सामने रखीं.

गुलाम नबी आजाद ने पीएम के सामने रखी पांच मांगें

सीनियर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बहुत सारी चीजें प्रधानमंत्री को बताई गई. उन्होंने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिए जाने की मांग की. कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि करीब 80 फीसदी राजनीतिक दल अनुच्छेद 370 पर चर्चा की. लेकिन यह मामला कोर्ट के समक्ष है. उन्होंने कहा कि हमारी मागें हैं कि पूर्ण राज्य की बहाली, लोकतंत्र की बहाली के लिए चुनाव, कश्मीरी पंडितों की वापसी, सभी राजनेताओं की हिरासत खत्म करने के साथ जमीन और रोजगार की गारंटी हो.

हुसैन बेग ने कहा- बैठक रही शानदार

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक बहुत ही शानदार रही. अनुच्छेद 370 पर पीडीपी नेता ने कहा- मैंने कहा कि अनुच्छेद 370 का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 के मामले पर फैसला करेगा. मैंने धारी 370 की कोई मांग नहीं रखी है.

निर्मल सिंह बोले- परिसीमन के बाद शुरू होगी आगे की प्रक्रिया

बीजेपी नेता निर्मल सिंह ने कहा कि सभी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के दौरान इस बात पर सहमत हुई कि जम्मू कश्मीर में शांति होनी चाहिए और लोकतांत्रिक तरीके से एक सरकार आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सभी नेताओं से यह अपील की है कि शांति तभी आएगी जब सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे. निर्मल सिंह ने आगे कहा कि परिसीमन होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हर किसी से परिसीमन आयोग चर्चा करेगा और उसके बाद चीजें आगे बढ़ेंगी.

अल्ताफ बुखारी ने कहा- चुनाव के रोडमैप की दिशा में मिला आश्वासन

जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के नेता अल्ताफ बुखारी ने कहा कि बैठक के दौरान हमें चुनाव के रोडपैम की दिशा में आश्वासन दिया गया है. पीएम ने यह भी कहा कि हम पूर्ण राज्य पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. बैठक के दौरान नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर, ताराचंद, पीडीपी की महबूबा मुफ़्ती, बीजेपी के निर्मल सिंह, कविन्द्र गुप्ता और रविन्द्र रैना, पीपुल कांफ्रेंस के मुजफ्फर बेग और सज्जाद लोन, पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह, सीपीआईएम के एमवाई तारीगामी, जेके अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी शामिल थे.

Related Articles

Back to top button