आज का पंचाग: आज मंगलवार को हनुमान जी की इन शुभ मुहूर्त में करें पूजा, होंगे धन लाभ
हिंदी पंचांग के मुताबिक़, आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, दिन मंगलवार तारीख 29 जून 2021 है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन हनुमान जी की शुभ मुहूर्त में पूजा करने से भक्त को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे भक्त के संकट दूर होते हैं.
आज का पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त- 29 जून को दोपहर 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक.
विजय मुहूर्त- 29 जून को दोपहर बाद44 मिनट से 03. 40 मिनट तक.
निशीथ काल- मध्यरात्रि 05 मिनट से 12.45 मिनट तक.
रवि योग- मध्यरात्रि02 मिनट से अगले दिन 05.26 मिनट से
गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 09 मिनट से 07 बजकर 33 मिनट तक.
अमृत काल- शाम 05 बजकर 46 मिनट से 07 बजकर 23 मिनट तक.
सूर्य और चंद्रमा के उदय और अस्त का समय-
सूर्योदय – 5:30 AM
सूर्यास्त – 7:18 PM
चन्द्रोदय –29 जून को 11:21 PM
चन्द्रास्त –30 जून को 10:56 AM
अशुभ मुहूर्त
आज का राहुकाल- 29 जून को दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक.
मंगल ग्रह का गोचर
मंगल ग्रह को शांति करने के लिए हनुमान जी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि आज मंगलवार को इन शुभ मुहूर्त में भक्त पूरे विधि-विधान से पूजा करें तो उन पर हनुमान जी कृपा होगी. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल को साहस, ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति और शौर्य का कारक माना जाता है. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, 20 जुलाई को मंगल सिंह राशि में गोचर करेंगे और इस राशि में 6 सितंबर तक रहेंगे. इनके इस राशि परिवर्तन से सभी राशियाँ प्रभावित होंगी.