फिलीपींस में सेना का C-130 विमान क्रैश, कम से कम 40 लोग बचाए गए
नई दिल्ली। फिलीपींस में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. एएफपी ने सुरक्षा बलों के हवाले से बताया है कि दक्षिण फिलीपींस में लैंड करते समय एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में कम से कम 85 लोग सवार थे. जलते हुए विमान के मलबे से 40 लोगों को बचा लिया गया है. बचाव अभियान अभी जारी है.
सी-130 विमान सुलु प्रांत में जोलो द्वीप पर उतरने की कोशिश कर रहा था. इसी वक्त विमान क्रैश हो गया. फिलीपींस सैन्य प्रमुख ने बताया, ‘विमान के मलबे से कम से कम 40 लोगों को बचा लिया गया है. हम कोशिश कर रहे हैं कि हम और लोगों की जान बचा सकें.’