टीएमसी नेता मुकुल रॉय की पत्नी का निधन, चेन्नई में चल रहा था इलाज

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा का मंगलवार सुबह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वो कोविड 19 से ठीक होने के बाद लगातार बीमार चल रही थीं. इसलिए उनका लिवर ट्रांसप्लांट कराने के लिए 17 जून को उन्हें चेन्नई लाया गया था. उनका बेटा सुभ्रांशु चेन्नई में है, जो पार्थिव शरीर लेकर कोलकाता पहुंचेगा, बाद में शव को कांचरापाड़ा स्थित उनके घर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा.

वहीं शोक व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय के सॉल्ट लेक स्थित आवास का दौरा किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मुकुल मेरे लंबे समय से सहयोगी हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से उनकी पत्नी को जानती थी, हम सभी ने सोचा था कि वो ठीक हो जाएगी और हमने ये सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास भी किया था, लेकिन उनकी मौत हो गई. मुकुल राय को संवेदना देने के लिए टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी भी उनके घर गए थे.

राज्यपाल ने जताया शोक
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी कृष्णा रॉय के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया है. जगदीप ने कहा कि ‘हृदय से संवेदना @MukulR_Official मुकुल रॉय, पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक, उनकी पत्नी श्रीमती कृष्णा रॉय के दुखद निधन पर ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और परिवार और कई मित्रों को इस भारी क्षति और आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें’.

मुकुल ने बीजेपी से टीएमसी में की थी वापसी
कृष्णानगर उत्तर के विधायक मुकुल और सुभ्रांशु दोनों ने पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद बीजेपी से टीएमसी में वापसी की थी.

Related Articles

Back to top button