क्या Maruti की इन कारों को खरीदना चाहते हैं? स्विफ्ट सहित इन कारों की कीमतें बढ़ीं, जानें नई कीमत

नई दिल्ली। बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी पॉपुलर कारों की कीमतों में बदलाव का फैसला किया है. दरअसल कंपनी ने सोमवार को स्विफ्ट के दामों में बढ़ोतरी की है. इसके अलावा कंपनी की कारों के सभी सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत भी बढ़ा दी गई हैं. अब नए दाम की बात करें तो दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस पर 15000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

स्विफ्ट और सभी सीएनजी वेरिएंट्स के बढ़े दाम
इसे लेकर कंपनी की तरफ से कहा गया है कि 21 जून 2021 को हमने बताया था कि कंपनी की तरफ से इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से दामों में बदलाव का फैसला किया गया था. अब स्विफ्ट और सभी सीएनजी वेरिएंट्स के दाम बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में सभी ऊपरी मॉडल्स पर 15000 रुपये तक की कीमत बढ़ाई गई हैं. कारों की नई कीमतें 12 जुलाई 2021 से प्रभावी होंगी.

दूसरे मॉडलों की कीमतों में भी हो सकता है बदलाव
वहीं कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कंपनी के दूसरे कार मॉडल्स पर भी कीमतों में बदलाव की योजना की जा रही है. इन मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर जल्द ही कंपनी घोषणा कर सकती है.

अप्रैल में कई कारों के बढ़ाए थे दाम
दरअसल इससे पहले जून में ही कंपनी की तरफ से दाम बढ़ाने के संकेत दिए गए थे. कंपनी की तरफ से कहा गया था कि पिछले एक साल के दौरान कई तरह के इनपुट कॉस्ट्स बढ़ने की वजह से कारों की उत्पादन लागत पर असर पड़ा है. इसकी वजह से कारों की कीमतों में बदलाव की संभावना है. इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल में कई कारों के मॉडल्स पर दामों में बढ़ोतरी की थी. उस वक्त अलग-अलग मॉडल्स पर कंपनी ने 34000 रुपये तक कीमतें बढ़ाई थीं.

Related Articles

Back to top button