कंगना रनौत के प्रयागराज दौरे पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने दी ये धमकी, भाजपा ने किया पलटवार

लखनऊ। महाराष्ट्र में हुए विवादों को लेकर सुर्खियों में आई फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। वह ‘इमरजेंसी’ पर फिल्म बनाने जा रही हैं। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से 46 साल पहले देश में लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित होगी। फिल्म में कंगना, इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। साथ ही खुद ही फिल्म का निर्देशन भी करेंगी। इंदिरा को करीब से जानने व फिल्म को बेहतरीन बनाने की नीयत से वह अगले महीने उनकी जन्मस्थली और कर्मभूमि संगम नगरी प्रयागराज आने वाली हैं। कंगना के प्रस्तावित दौरे पर सियासी विवाद छिड़ गया है। इस पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं। कांग्रेस ने उन्हें प्रयागराज में घुसने नहीं देने का एलान किया। वहीं, भाजपा सांसद ने पूरी सुरक्षा देने की बात कही हैं।

कंगना ने पिछले दिनों यह घोषणा की थी कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक पर बनने जा रही एक फिल्म में आयरन लेडी यानी इंदिरा का किरदार निभाएंगी। खास बात यह है कि वह इंदिरा के किरदार और इमरजेंसी के हालात को और बेहतर तरीके से समझने के लिए जल्द ही प्रयागराज आने वाली हैं। इसका जिम्मा मुंबई के एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी गई है। इवेंट कंपनी का दावा है कि कंगना 25 अगस्त के आसपास दो दिनों के लिए प्रयागराज आएंगी। कंगना इस दौरान इंदिरा की जन्मस्थली से लेकर उनके विवाह स्थल, स्कूल और घर को देख सकती हैं।

इंदिरा के खिलाफ फैसला देने वाले हाईकोर्ट के दिवंगत न्यायाधीश जगमोहन लाल सिन्हा के परिवार वालों से भी वे मुलाकात कर सकती हैं। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़ीं एक शिक्षिका के घर भी जा सकती हैं। इसके अलावा संगम के पवित्र गंगा जल से आचमन करने के बाद काफी हाउस जाएंगी, फिर शहर के एक नामी आईटी संस्थान में भावी टेक्नोक्रेट्स से संवाद भी कर सकती हैं। विवादों से बचने के लिए वह प्रयागराज के बजाय वाराणसी में फिल्म इमरजेंसी को लेकर मीडिया से रूबरू हो सकती हैं।

कांग्रेस कंगना पर भाजपा के एजेंट के तौर पर काम करते हुए उन पर इमरजेंसी फिल्म के बहाने इंदिरा गांधी को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगा रही है, तो दूसरी तरफ भाजपा यह सवाल खड़े कर रही है कि इंदिरा के नाम पर इतराने वाली कांग्रेस उन्हीं के द्वारा लगाई गई इमरजेंसी का जिक्र छिड़ते ही तिलमिला क्यों जाती है ? कांग्रेस ने कंगना को प्रयागराज में घुसने नहीं देने का एलान किया है, तो वहीं भाजपा ताल ठोंककर यह दावा कर रही है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित देश की बेटी कंगना को योगी सरकार के कानून के राज में कोई भी प्रयागराज आने से जबरन रोक नहीं सकता।

उधर, प्रयागराज कांग्रेस जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का इससे बड़ा मजाक क्या होगा कि एक ओर जहां अपने जान की आहुति देकर इस देश की मान और मर्यादा को बचाने वाली इंदिरा गांधी हैं तो दूसरी ओर फिल्म में काम करने वाली भाजपा की एजेंट कंगना रनौत दुर्गा रुपी इंदिरा गांधी को कलंकित और अपमानित करने का काम कर रही हैं। वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि देश में आपातकाल का काल एक ऐसा काला अध्याय है जिसका जिक्र होते ही कांग्रेस तिलमिला जाती है। इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा का नारा देने वाली कांग्रेस को आपातकाल पर जवाब देना ही होगा।

उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में योगी सरकार का राज है कोई भी किसी को आने से रोक नहीं सकता। प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कंगना प्रयागराज आएं उनकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी। हम उनका सहयोग करेंगे। वहीं उन्होंने सवाल उठाया कि इमरजेंसी पर अगर फ़िल्म बन रही है तो कांग्रेस क्यों एतराज जता रही है, एक कलाकार को पूरा अधिकार होता है कि वो फ़िल्म बनाए व उसका प्रसारण करें।

Related Articles

Back to top button