पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत बेहद नाजुक, हर पल मॉनिटरिंग कर रही डॉक्टर्स की टीम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की सेहत बेहद नाजूक बनी हुई है। बता दें कि पूर्व सीएम कल्याण की इलाज इस वक्त एसजीपीजीआई में चल रहा है। जहां उन्हें लाइफ सेविंग सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। एसजीपीजीआई के डाक्टर्स की टीम हर पल उनकी मॉनिटिरिंग कर रही है। एसजीपीजीआई की तरफ से आज शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटन में बताया गया कि उनकी सेहत बहुत नाजुक बनी हुई और किसी प्रकार सुधार नहीं दिख रहा
एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमन ने 89 वर्षीय कल्याण सिंह की सेहत को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी स्थिति इस वक्त बेहद नाजुक बनी हुई है। जिसके चलते उन्हें अभी भी लाइफ सेविंग सपोर्ट सिस्टम पर ही रखा गया है और उनकी हर पल मॉनिटरिंग के लिए कई विभागों की टीम काम कर रही है। अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री के परिजन मौजूद हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी की स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है। उन्हें जीवन रक्षक संयंत्र पर रखा गया है। वे क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलाजी, न्यूरोलाजी, एन्डोक्रिनालाजी एवं कार्डियालाजी विभागो के वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में हैं। उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी पहलुओं पर बारीकी से नज़र रखी जा रही हैं। संस्थान के निदेशक प्रो आर के धीमन भी प्रतिदिन उनके उपचार का निरीक्षण कर रहें हैं।
ज्ञात हो कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को बीते 4 जुलाई को संक्रमण और बेहाशी के कारण एसजीपीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया स्वास्थ्य संस्थान में चल रहा था। लेकिन 3 जुलाई की रात बीपी ज्यादा बढ़ने के कारण कल्याण सिंह को माइनर अटैक पड़ा, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद चार जुलाई को उन्हें संजय गांधी