Lucknow news: नर्सिंग छात्रों ने की बैक पेपर परीक्षा की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन
Lucknow news: लखनऊ में शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदेश भर से आए नर्सिंग छात्रों ने बैक पेपर परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग थी कि उन्हें फेल हुए विषयों के लिए विशेष बैक पेपर देने का मौका दिया जाए।
मुख्य गेट पर लगाया जाम, आवागमन रहा बंद
दोपहर करीब 12:30 बजे प्रदर्शन शुरू हुआ, जिससे यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर करीब आधे घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। छात्रों को भीतर जाने से रोका गया, जिससे वे नाराज़ हो गए और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
एक पेपर में फेल होने से साल बर्बाद
छात्रों का कहना है कि चार साल के कोर्स में कुल आठ सेमेस्टर होते हैं। कई छात्र विभिन्न सेमेस्टरों में एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, जिससे उन्हें अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा। उनका आरोप है कि प्रशासन बैक पेपर की सुविधा नहीं दे रहा, जिससे उनका पूरा शैक्षणिक साल बर्बाद होने की कगार पर है।
छात्रों की मांग: विशेष बैक पेपर कराया जाए
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि अगर विशेष बैक पेपर की अनुमति मिल जाए, तो वे अगले सेमेस्टर में आगे बढ़ सकते हैं। अधिकारियों से मिलने की मांग करने पर उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी गई, जिससे उनकी नाराज़गी और बढ़ गई।
Lucknow news: also read- Deepika Chikhalia spoke: दीपिका चिखलिया ने नितेश तिवारी की ‘रामायण’ से बनाई दूरी, कहा – “मां सीता की छवि से नहीं खेल सकती”
प्रशासन ने दी समझाइश, अधिकारियों ने सुनी छात्रों की बात
प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की। बाद में विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छात्रों की समस्याएं सुनीं और उन्हें मुख्य परीक्षा तक इंतजार करने की सलाह दी।