Sonbhadra Chhathi maiya maha arti: छठ पूजा पर सजौर नहर घाट पर माई की भव्य आरती, युवाओं ने निभाई सेवा की जिम्मेदारी

Sonbhadra Chhathi maiya maha arti: छठ पूजा के पावन अवसर पर सजौर नहर घाट पर श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के संयोजक और युवा समाजसेवी संदीप मिश्रा के नेतृत्व में घाट पर माई की भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं, जिससे व्रतधारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सेवा में जुटे रहे युवा साथी

इस आयोजन में अंकित तिवारी, सर्वेष तिवारी, अमित पाण्डेय, रिषभ चौबे, टिंकल तिवारी, आकाश मोदनबाल, विक्की पटेल, विजय चौहान, आकाश चौहान, सत्रतुधन बिंद, दिनेश चेरो, रविकांत पाण्डेय, श्रीकांत पाण्डेय सहित सैकड़ों युवा साथी दिन-रात सेवा में जुटे रहे।

इन युवाओं ने घाटों पर सेवा कैंप लगाकर व्रतधारियों की मदद की और उनकी समस्याओं का समाधान किया। श्रद्धालुओं के लिए जल, प्रकाश, सफाई और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

Sonbhadra Chhathi maiya maha arti: also read- Sonbhadra news: राबर्ट्सगंज विधानसभा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा की रूपरेखा तय, 6 नवंबर को होगा आयोजन

भव्य आरती में उमड़ा जनसैलाब

नगरपालिका परिषद राबर्ट्सगंज के सहयोग से आयोजित इस भव्य आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। घाट पर दीपों की रौशनी, मंत्रोच्चार और भक्तिमय वातावरण ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने युवाओं की पहल की सराहना की। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज सेवा और सामूहिक सहयोग का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button