आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में एक आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह को शुक्रवार सुबह क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी में छुपा हुआ था।

आकांक्षा दुबे की मौत मामले में पुलिस समर सिंह की तलाश कर रही थी, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए वह गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और उत्तराखंड में ठिकाने बदल-बदल कर रहा था। जिसके चलते पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी। समर सिंह को अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाए जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, मामले के दूसरे आरोपी संजय सिंह की अभी भी तलाश जारी है।

गौरतलब है कि 26 मार्च को आकांक्षा का शव सारनाथ स्थित होटल के कमरे में मिला था। बेड पर शव बैठने की स्थिति में था और उनके गले में दुपट्टे का फंदा था। वहीं, अभिनेत्री की मां ने समर सिंह और संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए थे। मधु दुबे ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी की मौत की जांच कोर्ट की निगरानी में की जाए ताकि आरोपियों को सजा मिल सके और वो बच न पाएं। वहीं, समर सिंह की गिरफ्तारी के बाद आकांक्षा की मौत की गुत्थी सुलझने की उम्मीद जतायी जा रही है।

Related Articles

Back to top button