IND V/S ENG: स्टंप माइक पर पंत-गिल का जलवा, कॉमेंट्री छोड़ लोग सुनते रहे उनकी बातें
मजेदार ठिठोली और मैदान का माहौल बना दर्शकों की पसंद
IND V/S ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दूसरे दिन का खेल भारतीय बल्लेबाजों की मजबूत शुरुआत और इंग्लिश गेंदबाजों की वापसी के बीच झूलता रहा।
शुभमन-पंत की चमक, लेकिन फिर लड़खड़ाई भारत की पारी
“दूसरे दिन भारत ने तेज़ी से रन जोड़े। शुभमन गिल ने संभलकर खेला, जबकि ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज़ में अपना 7वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए भारत के आखिरी सात विकेट सिर्फ 41 रन में समेट दिए।”
बुमराह की धारदार गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को एक शानदार गेंद पर पवेलियन भेजा। हालांकि ओली पोप और बेन डकेट ने मोर्चा संभालते हुए 122 रनों की अहम साझेदारी की। डकेट ने 62 रन बनाए, जबकि पोप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 9वां टेस्ट शतक जमाया। लेकिन बुमराह यहीं नहीं रुके – उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को बार-बार परेशान किया और महत्त्वपूर्ण विकेट चटकाए।
जब स्टंप माइक बना हंसी का केंद्र
मैच के दौरान स्टंप माइक ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ऋषभ पंत और शुभमन गिल की बातचीत ने सोशल मीडिया पर भी धूम मचा दी। एक मजेदार पल में, जब गेंद बेन डकेट के पैरों के पास से गुजरी और पंत ने डाइव लगाकर उसे रोका, तो पंत ने हँसते हुए कहा, “मैं भी खेल रहा हूं भाई! अपने चौके के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना।”
वहीं, जडेजा की एक बेहतरीन गेंद के बाद गिल ने चुटकी लेते हुए कहा, “अभी ये पूरा कंफ्यूज है, जड्डू भाई! कौन सी सीधी है, कौन सी उधर आएगी, इसका तो कुछ पता नहीं लग रहा!” इस तरह के पल दर्शकों के लिए खास बन गए।
IND V/S ENG: ALSO READ– IND V/S ENG: स्टंप माइक पर पंत-गिल का जलवा, कॉमेंट्री छोड़ लोग सुनते रहे उनकी बातें
इंग्लैंड की संघर्षपूर्ण वापसी
हालांकि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्थिति बनाई थी, लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश टीम फिलहाल 209 रन पर खेल रही है, लेकिन वे अब भी भारत से 262 रन पीछे हैं और उनके सात विकेट शेष हैं।