PCA Awards 2025: जॉर्डन कॉक्स और एम्मा लैम्ब को मिला प्लेयर ऑफ द ईयर सम्मान
PCA Awards 2025: इंग्लैंड के क्रिकेट जगत में इस साल के प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ, जिसमें जॉर्डन कॉक्स और एम्मा लैम्ब को क्रमशः पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द ईयर के प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया।
पुरुष वर्ग में जॉर्डन कॉक्स का जलवा
कॉक्स ने एसेक्स के लिए टी20 में शतक जड़ने और द हंड्रेड में सर्वाधिक रन बनाने के दम पर जो रूट, एड बार्नार्ड और डॉम सिबली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने कहा, “आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक मेरे लिए सबसे खास था, जिससे मुझे न्यूजीलैंड दौरे का मौका मिला। अब मेरा लक्ष्य टेस्ट टीम में स्थायी जगह बनाना है।”
महिला वर्ग में एम्मा लैम्ब की चमक
लंकाशायर की मेट्रो बैंक कप जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली एम्मा लैम्ब ने कैथरीन ब्राइस, जॉर्जिया एल्विस और नैट स्किवर-ब्रंट को पछाड़ते हुए महिला प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता। कोलंबो में वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त लैम्ब ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है, खासकर जब यह मेरे साथियों द्वारा दिया गया हो।”
युवा प्रतिभाओं को भी मिला सम्मान
- पुरुष यंग प्लेयर ऑफ द ईयर: रेहान अहमद (लीसेस्टरशायर के लिए पांच शतक और प्रमोशन में अहम भूमिका)
- महिला यंग प्लेयर ऑफ द ईयर: डाविना पेरीन (द हंड्रेड एलिमिनेटर में 42 गेंदों पर शतक)
PCA Awards 2025: also read- Gold and silver rate: सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, सर्राफा बाजार में नई ऊंचाई
विशेष सम्मान
- आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड: ग्राहम गूच
- राडो रिकग्निशन अवॉर्ड: आदिल राशिद, नैट स्किवर-ब्रंट
- ईसीबी स्पेशल मेरिट अवॉर्ड: एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बीबीसी सीरीज़ “फील्ड ऑफ ड्रीम्स”
- अंपायर ऑफ द ईयर: पुरुष वर्ग में इयान ब्लैकवेल, महिला वर्ग में गाबी ब्राउन
पीसीए के मुख्य कार्यकारी डैरिल मिशेल ने समारोह को इंग्लैंड क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा, “यह उन खिलाड़ियों का सम्मान है जिन्होंने पूरे सीजन मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।”