Political News- नरपतगंज में भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने रोड शो कर वोट मांगा

Political News- अररिया के नरपतगंज में भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को रोड शो किया। जिसमें भाजपा और जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। खुली जीप में खड़े प्रदीप सिंह ने नरपतगंज बाजार में हाथ जोड़कर लोगों से वोट करने की अपील की। रोड शो में शामिल एनडीए के कार्यकर्ता भाजपा उम्मीदवा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से नारे लगा रहे थे।

Political News- also read-Azamgarh- बसपा प्रत्याशियों ने आजमगढ़ और लालगंज सुरक्षित सीट से किया नामांकन

मौके पर प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि नरपतगंज विधानसभा से हमेशा लोगों का साथ मिला है और इस बार भी नरपतगंज रिकार्ड बढ़त दिलाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि नरपतगंज विधानसभा सहित अररिया जिला में किए गए रेल,सड़क,पुल पुलिया और विकास कार्यों को लेकर जनता ने मूड बना रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्पना को पूरा करने के लिए इस बार देश में चार सौ से अधिक सीट एनडीए को देने का मन देश की जनता बना चुकी है।

Related Articles

Back to top button