Pratapgarh News-गड़ई चकदेइया में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन, आम जनमानस को किया गया जागरूक

Pratapgarh News-विकास खण्ड सदर की ग्राम पंचायत गड़ई चेकदेइया के पंचायत भवन पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल कार्यक्रम में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। ग्राम प्रधान अमित कुमार सिंह द्वारा ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण की इच्छा व्यक्ति की गई, उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा विधायक के समक्ष विभिन्न समस्याओं यथा विद्युत पोल दिलाए जाने एवं विवादित चक मार्गों के चिन्हांकन का अनुरोध किया गया।

मौके पर विद्युत विभाग का कोई स्टाफ उपस्थित नहीं था। विधायक द्वारा चकमार्गो के नाप हेतु उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया गया। विधायक सदर द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के बच्चों का का अन्नप्राशन कराया गया। खण्ड विकास अधिकारी सदर जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओ यथा फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सेवाओ, निर्वाचन से संबंधित एस.आई.आर./पंचायत निर्वाचन से संबंधित वोटर लिस्ट के विषय में उपस्थित जनमानस को अवगत कराया गया और कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वह अपना नाम फॉर्म 6 भरकर जुड़वा ले।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि चौपाल का मुख्य उद्देश्य शासन की मंशानुरूप अंतिम व्यक्ति तक योजनाओ को पहुंचाना सुनिश्चित करना, जन समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना तथा सरकारी योजनाओं की धरातलीय स्थिति का भौतिक सत्यापन करना है। विधायक सदर ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाये।
ग्रामवासियों की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ शौचालय, पात्र गृहस्थी कार्ड, भूमि विवाद आदि के लाभार्थियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनकी जिज्ञासाओं का उचित समाधान कराया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र ओझा ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अमित कुमार सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश दुबे सहित नरसिंह बहादुर सिंह, रिंकू पांडे, राजेश्वरी शुक्ला, अयोध्या प्रसाद तिवारी, मदन किशोर दुबे, रमेश पाल, श्यामलाल, रामशरण वर्मा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय

Related Articles

Back to top button