Pratapgarh News-भूपियामऊ में डायवर्जन ड्यूटी का सहायक पुलिस अधीक्षक ने किया व्यापक निरीक्षण
Pratapgarh News-सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशान्त राज द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत भूपियामऊ में लगाए गए डायवर्जन ड्यूटी का व्यापक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था की वर्तमान स्थिति का गहनता से अवलोकन किया तथा मौके पर ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने डायवर्जन व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने, वाहनों के सुचारु संचालन, संभावित यातायात जाम की स्थिति से निपटने तथा आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सहायक पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि मेला/पर्व अवधि के दौरान सतर्कता, समन्वय एवं त्वरित कार्रवाई के माध्यम से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
रिपोर्ट:उमेश पाण्डेय



