Prayagraj News-कृषि विकास को सशक्त बनाने हेतु व्यापक किसान/फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्री का पुनरारम्भ
Prayagraj News -कृषि क्षेत्र के डिजिटल बदलाव की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में कृषि विभाग ने अधिकारिक तौर पर किसान/फार्मर रजिस्ट्री कराये जाने की पुनः पहल की है जिसका उद्देश्य अबतक 40 प्रतिशत किसान रजिस्ट्री कराने वाले कृषकों को छोडकर जनपद प्रयागराज में बचे हुये 60 प्रतिशत किसानों की खतौनी का एकीकृत डेटाबेस तैयार करना है। जिससे क्षेत्र में पारदर्शिता, सरकारी सेवाओं का कुशल वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा और किसानों को लक्षित सहायता प्रदान करना सम्भव हो सकेगा। किसान/फार्मर रजिस्ट्री कराकर, किसान कई तरह के लाभों के पात्र होंगे, जिनमें भूमि के आधार पर यूरिया, डी0ए0पी0 एवं बीजों की अनुदान पर उपलब्धता, फसल बीमा, कृषि ऋण सुविधाएँ, प्रशिक्षण कार्यक्रम और रीयल-टाइम सलाह आदि शामिल हैं। किसान/फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु कृषक भाई अपनी खतौनी की नकल, आधार कार्ड एवं आधार से जुडे मोबाइल नम्बर के साथ विभिन्न माध्यमों जैसे जनसेवा केन्द्र, कृषि विभाग तथा राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से सम्पर्क कर ससमय किसान रजिस्ट्री करा लें क्योंकी पी0एम0किसान सम्मान निधि के नवीन आवेदन हेतु किसान रजिस्ट्री अनिवार्य है साथ ही भविष्य में किसान सम्मान निधि की किस्तों का भुगतान किसान/फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर ही सम्भावित है।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-प्रदेश में कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत 14.15 लाख युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण व 5.50 लाख हुए सेवायोजित
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज