Pratapgarh News- पूरनेमऊ ग्राम में रामकथा महोत्सव का आयोजन

Pratapgarh News- प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील के पूरनेमऊ ग्राम में मुंबई में समाजसेवा का व्रत लिए आनंद पाण्डेय के संयोजन में राष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य श्री राजन जी महाराज के श्रीमुख से अमृतमयी रामकथा का आयोजन होने जा रहा है।

आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे रामकाज में तन-मन-धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागी बनें। सभी बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन समाज और धर्म दोनों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

आयोजकों का मानना है कि त्रेता युग में जिस निषादराज ने भगवान श्रीराम के चरणों की धूल से अपने कुल का उद्धार किया था, उसी प्रकार कलयुग में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के नाम रस से समस्त क्षेत्रवासी उद्धार का अवसर पाएंगे।

सभी श्रद्धालुओं से इस पुनीत कार्य में समय देकर धर्मलाभ उठाने की अपील की गई है।

रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

 

Related Articles

Back to top button