Pratapgarh news: मां की लाश से लिपटकर बिलखता रहा छह माह का मासूम, पास में पड़ी थीं नानी और पिता की लाशें
Pratapgarh news: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरासुंदरपुर गांव में बृहस्पतिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक ही परिवार के तीन सदस्य—आशा देवी (48), उनके बेटे अंकित पटवा (26) और बहू रिया (22)—अपने घर की पहली मंजिल पर मृत पाए गए। वहीं छह माह का मासूम कार्तिक अपनी मां की लाश से लिपटकर रोता मिला। यह दृश्य देखकर गांव में मातम पसर गया।
फॉरेंसिक जांच में खाद्य सामग्री संदिग्ध
पुलिस को मौके से मिठाई का डिब्बा, आम, जूस, सब्ज़ी, रोटी, चावल और कोल्ड ड्रिंक मिले हैं। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि ये चीजें रात में खाई गई थीं। मौत की वजह जहरीले पदार्थ का सेवन मानी जा रही है, लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि जहरीला पदार्थ जानबूझकर दिया गया या यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है।
जमीन विवाद और साजिश की आशंका
मृतक परिवार के पड़ोसियों धर्मेंद्र पटवा और राजकुमार से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के बाद दोनों परिवारों के सदस्य गायब पाए गए, जिससे पुलिस का शक गहराया। धर्मेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
झाड़फूंक करने वाला भी पुलिस के रडार पर
अंकित पटवा अंधविश्वास में डूबा हुआ था और एक झाड़फूंक करने वाले तांत्रिक के संपर्क में था। घटना की रात उसकी उससे दस मिनट बातचीत भी हुई थी। फिलहाल तांत्रिक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दूधवाले की सतर्कता से खुला राज
सुबह जब दूधवाला आया और दुकान बंद मिली, तो उसने पड़ोसी को बुलाया। दोनों ने अंदर जाकर तीनों की लाशें देखीं और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी, मासूम सुरक्षित
फॉरेंसिक टीम ने खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। तीनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ है और विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। छह माह का मासूम फिलहाल स्वस्थ है और डॉक्टरों की निगरानी में है।
Pratapgarh news: also read- Buzz of Saiyyara: रणवीर सिंह से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, बॉलीवुड कर रहा है तारीफों की बारिश
एसपी का बयान
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा, “हर बिंदु पर गहराई से जांच हो रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
गांव में अभी भी मातम पसरा है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है।