Pratapgarh news: रामकथा कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक बृजनन्दन राय ने दिए सुरक्षा निर्देश

Pratapgarh news: आगामी 10 अक्टूबर से थाना हथिगवां क्षेत्र के ग्राम प्रानुपुर में आयोजित होने वाली रामकथा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री बृजनन्दन राय ने कार्यक्रम स्थल और पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जनसुरक्षा, यातायात व्यवस्थापन और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।

निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश:

  • आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
  • यातायात और पार्किंग व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।
  • कार्यक्रम अवधि में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया ताकि आगन्तुकों की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

Pratapgarh news: also read- Yogi’s visit to Varanasi: सफाईकर्मियों को करेंगे सम्मानित, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

जनसुरक्षा प्राथमिकता

अपर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क रहेगा।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़

Related Articles

Back to top button