Pratapgarh News- सत्य के मार्ग पर चलने से मिलता है जीवन का सुफल — पं. विनोद शुक्ल जी महाराज

Pratapgarh News-ढ़िगवस क्षेत्र के पूरे वीरबल गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शुक्रवार को श्रद्धालु भक्ति भाव में सराबोर नज़र आए। कथाव्यास कुलगुरु पं. विनोद शुक्ल जी महाराज ने कथा के दौरान कहा कि “सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है, परंतु इसी मार्ग पर चलने से जीवन का सच्चा सुफल प्राप्त होता है।”

उन्होंने बताया कि गोवर्धन पूजा का संदेश यही है कि मनुष्य को अपने भीतर के अहंकार को मिटाकर भगवान की शरण में जाना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीला के माध्यम से यही सिखाया कि अहंकार का अंत विनम्रता में ही है।

पं. विनोद जी ने कहा कि “मनुष्य का स्वर्ग या नर्क, दोनों की दशा और दिशा उसके अपने कर्मों से निर्धारित होती है।” श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि जिनका जन्म ही जगत के लिए मंगलकारी हो, वही सृष्टि के नियंता हैं। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से जीवन के बिगड़े हुए पल भी संवर जाते हैं।

Pratapgarh News- Pratapgarh news: रानीगंज में झूठी लूट की कहानी का पर्दाफाश, वादी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

कार्यक्रम में श्रद्धालु भावविभोर होकर कथा का श्रवण करते रहे। कथा के संयोजक प्रेम नारायण मिश्र और ध्रुव नारायण मिश्र ने व्यासपीठ का पूजन-अर्चन किया। सह-संयोजक हेमराज शुक्ल, बाबूलाल शुक्ल, तथा अभिषेक पाण्डेय और अखिलेश शुक्ल ने प्रसाद वितरण की व्यवस्था संभाली।

इस अवसर पर प्रधान शशिभूषण मिश्र, आलोक शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर द्विवेदी, रामेश्वर शुक्ला, त्रिभुवन मिश्र, विश्वभवन शुक्ला, शशिधर शुक्ला और हरीश मिश्र सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता
यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Related Articles

Back to top button