Pratapgarh news: बेल्हा प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मना शताब्दी समारोह, किया शस्त्र पूजन

Pratapgarh news: बेल्हा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर प्रतापगढ़ नगर की रूपापुर बस्ती में स्वयंसेवकों ने श्रीविजयादशमी एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकालकर समाज में एकता और जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम का आयोजन रूपापुर बस्ती के साईं पैलेस में किया गया, जहां स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पुष्प, अक्षत, हल्दी और रोली के साथ विधिवत शस्त्र पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग प्रचारक ओम प्रकाश, विभाग कार्यवाह हरीश, जिला कार्यवाह हेमन्त कुमार और नगर संघचालक जगदम्बा उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचारक ओम प्रकाश ने संघ के गौरवपूर्ण 100 वर्षों के सफर पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 1925 में स्थापित संघ ने अनेक उतार-चढ़ावों के बावजूद राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के अपने ध्येय को अडिग रखा। उन्होंने संघ की पंच परिवर्तन योजनाओं पर जोर देते हुए शताब्दी वर्ष को समाज जागरण का वर्ष बताया।

ओम प्रकाश ने कहा, यह समय केवल अतीत की उपलब्धियों को याद करने का नहीं, बल्कि भविष्य के संकल्पों को मजबूत करने का है। हमें समाज में एकता, संस्कार और सेवा के मूल्यों को और गहराई तक ले जाना है। शस्त्र पूजन के पश्चात स्वयंसेवकों ने भव्य पथ संचलन निकाला, जो सरोज चौराहा, विकास भवन और रूपापुर बस्ती से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचा।

पथ संचलन में स्वयंसेवकों की अनुशासित और उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। मार्ग में जगह-जगह माताओं, बहनों और समाज के प्रबुद्धजनों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया, जिससे उत्साह का माहौल और बढ़ गया। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया, जो स्थानीय लोगों में गहरी छाप छोड़ गया।

Pratapgarh news: also read– PVL 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की धमाकेदार वापसी, दिल्ली तूफानों को पांच सेटों में दी मात

कार्यक्रम में प्रभा शंकर पाण्डेय, शिव शंकर सिंह, रघुवीर, सह नगर कार्यवाह सुमित, सह नगर शारीरिक प्रमुख वेद, नगर संपर्क प्रमुख धीरज, भारतीय जनता पार्टी केजिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, भाजपा के बृजेश सौरभ एवं डा आशुतोष त्रिपाठी पूर्व प्रत्याशी सदर, क्रीडा भारती के जिलाध्यक्ष ध्रुव, सक्षम के रंजय, वनवासी आश्रम के बृजलाल, भाजपा केननगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह, साधु दुबे, विश्व हिंदू परिषद से रजनीश, प्रदीप मिश्रा, डीडी शर्मा, सभासद बसंत लाल, डॉ. प्रकाश शर्मा, छेदी शर्मा, विकास, विश्वम पांडेय, जिला कार्यवाहिका प्रिया त्रिपाठी, विभाग अभिलेख प्रमुख बिपिन मिश्र, आरव मिश्र, राघव मिश्र, अनमोल, वंदना मिश्,,शिवेश शुक्ला, महेश गुप्ता, आरोग्य भारती से राकेश, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिव शंकर, राघवेंद्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l

रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Related Articles

Back to top button