Pratapgarh news: क्षेत्राधिकारी श्री राम कृष्ण द्विवेदी को दी गई भावभीनी विदाई, पुलिस अधिकारियों ने सराहा कार्यकाल
Pratapgarh news: रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में आज क्षेत्राधिकारी श्री राम कृष्ण द्विवेदी के गैर जनपद स्थानांतरण के उपलक्ष्य में एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशान्त राज सहित विभाग के कई अधिकारीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने श्री द्विवेदी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा, संवेदनशीलता और कुशल नेतृत्व के साथ किया। उनके द्वारा किए गए कार्यों ने जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Pratapgarh news: also read- RailOne App Can Save Your Journey: IRCTC वेबसाइट डाउन, तत्काल टिकट बुकिंग में परेशानी — RailOne ऐप बना यात्रियों का नया सहारा
समारोह का समापन श्री राम कृष्ण द्विवेदी को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। उन्होंने उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ में बिताया गया समय उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत प्रतापगढ़