Pratapgarh News : जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में की बैठक

किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये-जिलाधिकारी

Pratapgarh News : जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये किसानों की समस्याओं व सुझावों को गम्भीरता से सुना गया जिसमें किसानों ने खाद, धान खरीद, आवारा पशु, स्मार्ट मीटर में ज्यादा बिल आने, झोला छाप पशु डाक्टर, नहरों के कटान से फसलों के नुकसान, प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा का सुधार, आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना, कूड़ा निस्तारण आदि के सम्बन्ध में अपनी-अपनी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी, जिस पर डीएम ने मौके पर ही उनके समाधान हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कुछ शिकायती प्रार्थना पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही कर किसानों अवगत कराया जायेगा। आवारा पशुओं के सम्बन्ध में डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि अवारा पशुओं को पकड़ने हेतु अभियान चलाया जाये, कस्बों एवं गावों में छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में बन्द किया जाये, सीसीटीवी कैमरे गौशालाओं की निगरानी की जाये। डीएम ने किसानों से कहा कि यदि कोई भी पशु बीमार पड़ता है तो कन्ट्रोल रूम नम्बर 1962 पर कॉल कर जिससे पशुओं का ईलाज घर पर ही हो सके।

किसानों द्वारा शिकायती की गयी कि घरों में लगाये गये स्मार्ट मीटर में ज्यादा बिल आ रहे है जिसके सम्बन्ध में डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि अधिकारियों की टीम बनाकर जांच की जाये जिससे जो भी शिकायतें आ रही है उसका निस्तारण कराया जा सके। किसानों ने अवगत कराया कि किसी भी विवाद होने पर गलत मेडिकल रिपोर्ट निर्गत किया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने सीओ सिटी को निर्देशित किया कि ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। डीएम ने सम्ब्न्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। कार्यक्रम के दौरान किसानों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। उन्हे जैविक व प्राकृतिक खेती के लाभों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों के माध्यम से उन्नति खेती करने का सुझाव दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, सीओ सिटी प्रशान्त राज, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार अधिशासी अभियन्ता सिंचाई अरविन्द वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता

यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Related Articles

Back to top button