Pratapgarh news: पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार, प्रतापगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Pratapgarh news: दिनांक 31.07.2025 को प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर-जनपदीय अपराधियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना संग्रामगढ़ पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लूट के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ का विवरण
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़, डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में, दिनांक 28.07.2025 को थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम अवसानगंज में हुई ज्वेलरी लूट की घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में, 31.07.2025 की रात्रि को ASP(W) संजय राय और CO लालगंज आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी संग्रामगढ़, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, अपनी टीम के साथ नेवादा नहर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान, पुलिस टीम को देखकर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में, एक अपराधी, नीरज पासी उर्फ कुलदीप भारतीय, के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से नीरज पासी सहित दो अन्य अभियुक्तों, संजीव कुमार उर्फ तूफानी और अभिषेक सोनी उर्फ छोटे, को गिरफ्तार कर लिया। घायल नीरज पासी को तत्काल सीएचसी संग्रामगढ़ ले जाया गया।
बरामदगी और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से लूटे गए सफेद और पीले धातु के आभूषण, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 315 बोर का तमंचा, 12 बोर का तमंचा, और जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। संजीव कुमार उर्फ तूफानी के खिलाफ प्रयागराज और प्रतापगढ़ में लूट, मारपीट और धमकी देने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- नीरज पासी उर्फ कुलदीप भारतीय: पुत्र संतोष भारतीय, निवासी मातादीन का पुरवा, थाना फाफामऊ, प्रयागराज (घायल)।
- संजीव कुमार उर्फ तूफानी: पुत्र बाबूलाल कन्नौजिया, निवासी गौहरी, थाना फाफामऊ, प्रयागराज।
- अभिषेक सोनी उर्फ छोटे: पुत्र अनिल सोनी, निवासी फाफामऊ साजन गली, थाना फाफामऊ, प्रयागराज।
Pratapgarh news: also read- Amethi- डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस 02 अगस्त को तिलोई में
पुलिस टीम को मिली सराहना
इस सफल अभियान को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी संग्रामगढ़ सत्येन्द्र सिंह भदौरिया के साथ उप-निरीक्षक सूबेदार राय, प्रशांत कटियार, विनय वर्मा, गुरदीप सिंह और कांस्टेबल धनंजय श्रीवास्तव, रामनरेश जाट, अजीत प्रताप सिंह, केवल साहू, वीरेंद्र कुमार और रामनिवासी यादव शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में हुई लूट की घटना का खुलासा हुआ है और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत