Pratapgarh news: नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर का थाना कोतवाली नगर में औचक निरीक्षण
Pratapgarh news: नवागत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर ने आज थाना कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान श्री भूकर ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, मेस, महिला हेल्प डेस्क सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली को परखा तथा सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने थाने के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि:
- अभिलेखों का अद्यतन रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए
- आगन्तुकों एवं पीड़ितों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाया जाए
- महिला एवं कमजोर वर्ग की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए
- लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो
- कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्कता बरती जाए
Pratapgarh news: also read- Ayodhya sex racket arrests- अयोध्या में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस मालिक समेत 12 गिरफ्तार
सहायक पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद
इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशान्त राज भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे और उन्होंने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़