Pratapgarh news: पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

Pratapgarh news: जिले में आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु आज पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री बृजनन्दन राय के साथ मिलकर जनसुनवाई में भाग लिया और नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना।

जनसुनवाई की मुख्य बातें:

  • शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
  • पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया।
  • जनसुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, साइबर अपराध और स्थानीय स्तर की शिकायतें प्रमुख रहीं।

Pratapgarh news: also read- 1978 Mumbai riots : 47 साल पुराना वो दंगा जिसमें चली गई 184 लोगों की जान, 50 करोड़ में तैयार होगी फिल्म, कहानी सुनकर कांप उठेगी रूह

प्रशासन की सक्रियता

जनसुनवाई के इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि जिला पुलिस प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और समाधान के लिए तत्पर भी।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़

Related Articles

Back to top button