Pratapgarh: प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की समस्याएं

Pratapgarh: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण पर जोर

पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद किया और उनकी शिकायतों को सुना। उन्होंने इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सीओ लाइन भी रहे मौजूद

इस जनसुनवाई के दौरान सीओ लाइन शिव नारायण वैश्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी शिकायतकर्ताओं से बात की और उनकी समस्याओं को समझा। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि शिकायतों के निवारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और हर शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाए।

Pratapgarh: also read– Rambhadracharya Argument: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पर सरकार के नियंत्रण को लेकर रामभद्राचार्य ने उठाए सवाल

जनविश्वास बढ़ाने का प्रयास

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह की जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि जनता अपनी समस्याओं को लेकर बेझिझक पुलिस के पास आए और पुलिस उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button