Prayagraj (Naini): निर्माणाधीन मकान गिराने पहुंचे भूमाफिया पर मुकदमा, 36 घंटे बाद हुई कार्रवाई
Prayagraj (Naini): नैनी के कमला नगर धनुहा चाका में एक रिटायर्ड सीआरपीएफ कमांडेंट के निर्माणाधीन मकान को बुलडोजर से गिराने के आरोप में भूमाफिया और उसके सहयोगियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 36 घंटे बाद की, जब पीड़ित फौजी और उनके बेटे को पहले एकतरफा रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले में फटकार लगने के बाद नैनी पुलिस ने पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।
भूमाफिया और 80 अज्ञात लोगों पर मुकदमा
पुलिस ने भूमाफिया दिलीप तिवारी, उसकी पूर्व प्रधान पत्नी सरोज तिवारी, रजनीश मिश्रा, तपन पाण्डेय और करीब 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ये सभी लोग वकीलों की वेशभूषा में मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
ये है पूरा मामला
यह घटना 25 अगस्त की है। रिटायर्ड सीआरपीएफ कमांडेंट सूर्यकांत मिश्रा की पत्नी मनोरमा मिश्रा के अनुसार, भूमाफिया दिलीप तिवारी और उसके साथी बुलडोजर लेकर उनके निर्माणाधीन मकान को गिराने पहुंचे। विरोध करने पर उन्होंने अवैध असलहों से फायरिंग की और पत्थरबाजी भी की। आत्मरक्षा में सूर्यकांत मिश्रा और उनके बेटे ने भी ईंट-पत्थर चलाए। इसके बाद सूर्यकांत मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी राइफल से दो राउंड हवाई फायर किए, जिससे भूमाफिया और उसके लोग भाग गए।
Prayagraj (Naini): also read- Prayagraj news: 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
मनोरमा मिश्रा ने बताया कि उन्होंने 2004 में यह प्लॉट खरीदा था और पिछले 2-3 महीनों से इस पर निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन दिलीप तिवारी और उसके साथी लगातार इसमें बाधा डाल रहे थे। इस हमले के दौरान, उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
रिपोर्ट- घनश्याम शुक्ला