Prayagraj (Naini): विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) टीम की मासिक बैठक संपन्न

Prayagraj (Naini): नैनी स्थित बाबा गार्डेन में एसपीओ प्रभारी अभय राज सिंह के निर्देश एवं उप प्रभारी परवेज अहमद के कुशल संचालन में एसपीओ टीम की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रावण मास के विशेष अवसरों, खासकर सोमेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को लगने वाली भीड़ व यातायात व्यवस्था को लेकर तैयारियों की समीक्षा करना था।

मंदिर ड्यूटी और तांगा दौड़ की सफल व्यवस्था पर प्रशंसा

उप प्रभारी परवेज अहमद ने पिछले सोमवार को संपन्न मंदिर ड्यूटी और पारंपरिक तांगा दौड़ की सफलता पर टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों ने कुशलता से अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं, जिसके लिए वे आभार के पात्र हैं। साथ ही, उन्होंने कुछ एसपीओ अधिकारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन भी दिया।

जनसम्पर्क, सांस्कृतिक आयोजन और राष्ट्र पर्व पर तैयारियां

जनसम्पर्क अधिकारी शेख लियाकत अली ने टीम के सभी सदस्यों को कर्तव्यनिष्ठा से डटे रहने का प्रोत्साहन दिया। वहीं, इकराम उल्ला ने आगामी 15 अगस्त के झंडारोहण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

संगठन और सामाजिक उत्तरदायित्व पर बल

संगठन सचिव रविन्द्र सिंह ने एसपीओ टीम की समाज में उपयोगिता और भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टीम के प्रत्येक सदस्य को अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही को समझते हुए कार्य करना चाहिए। उन्होंने टीम को सामाजिक समरसता और सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सजग रहने को प्रेरित किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी

प्रभारी अभयराज सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को इसके लिए तत्पर रहने को कहा।

Prayagraj (Naini): also read- Prayagraj (Naini): विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) टीम की मासिक बैठक संपन्न

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी एवं सदस्य

बैठक में एसपीओ प्रभारी अभयराज सिंह, परवेज अहमद, शेख लियाकत अली, रविंद्र सिंह, इकराम उल्ला, रवि मिश्रा, राम जी जयसवाल, वीरेंद्र पटेल, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, संजीव वर्मा, वसीम खान, सलीम रहमान, आशीष रावत, पंकज मलिक, सुशील शर्मा, सरोज कुमार, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अरविंद, नौशाद, आदेश पटेल, उपेंद्र कुमार, बबलू दीक्षित, दीपक केसरवानी, नरेश गुप्ता, पारस नाथ चौरसिया सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: घनश्याम शुक्ला , नैनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button