Prayagraj News-लोहंदा कांड़- पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे जा रहे है भीम आर्मी के प्रदेश सचिव को किया गया हाउस अरेस्ट

Prayagraj News-कौशाम्बी जिले के बहुचर्चित लोहंदा कांड को लेकर जिले में सियासत का माहौल गरम है। रविवार को भीम आर्मी जय भीम संगठन के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र भास्कर को पुलिस ने उनके मंझनपुर स्थित आवास पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया। बताया जा रहा है कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोहंदा गांव जाकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन प्रशासन को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया। गौरतलब है कि लोहंदा कांड को लेकर जिले में 30 जून तक धारा 144 लागू की गई है, जिसके तहत चार या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी संभावित तनाव या माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश सचिव धर्मेंद्र भास्कर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज सुबह से मुझे मेरे घर पर हाउस अरेस्ट किया गया है। लेकिन मुझे कोई ताकत नहीं रोक सकती। मैं पीड़ित बेटी से मिलकर रहूंगा, आखिरी दम तक संघर्ष करूंगा। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह लोकतंत्र की हत्या है और सरकार दलित आवाज़ों को दबाने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस प्रशासन इस कार्रवाई को कानून व्यवस्था बनाए रखने की ज़रूरत बता रहा है।
लोहंदा कांड को लेकर जिले का माहौल पहले से ही संवेदनशील बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन किसी भी तरह के प्रदर्शन या राजनीतिक सक्रियता को नियंत्रित करने में जुटा है। फिलहाल मंझनपुर में पुलिस बल तैनात है और धर्मेंद्र भास्कर के आवास पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Prayagraj News-Read Also-Mirzapur: सीएचसी राजगढ़ का वीडियो वायरल, रात में ड्यूटी से नदारद रहे डॉक्टर — बीमार बच्चे के इलाज को लेकर मचा हंगामा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button