Prayagraj News: छात्रसंघ भवन सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक खोलने के लिए पूर्व पदाधिकारियो ने लिखा पत्र

Prayagraj News: शहीद लाल पदमधर जी के शहादत दिवस के उपलक्ष्य पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रसंघ भवन सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक खोलने के लिए पूर्व पदाधिकारियो ने लिखा पत्र-

पूर्व पदाधिकारियो ने कहा स्वतंत्रता आंदोलन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों की हम भूमिका रही है आजादी के लिए किए जा रहे संघर्ष में 12 अगस्त 1942 को हमारे विश्वविद्यालय के लाल पदमधर ने अपनी शहादत दी थी और सर्वोच्च बलिदान किया था शहीद लाल पदमधर की स्मृति में प्रतिवर्ष छात्र संघ भवन प्रांगण में स्थापित लाल पदमधर की मूर्ति पर माल्यापण किया जाता है। छात्र संघ भवन के हाल में हॉल में इकट्ठा होकर 2 मिनट का मौन धारण किया जाता है जिसमें छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारीगण छात्र गण शांतिपूर्वक शामिल होते हैं इसके पश्चात एक अनुशासित जुलूस कचहरी पर उस स्थान तक जाता है जहां पर उन्हें गोली लगी थी हम छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व पदाधिकारी गण आपसे सादर अनुरोध करते हैं कि 12 अगस्त 2025 मंगलवार को दिन में सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक छात्रसंघ भवन का हाल खुलवाया जाए तथा विश्वविद्यालय में प्रवेश का गेट खोल दिया जाए एवं प्रवेश सुनिश्चित किया जाए हम सब इसके लिए आपका अत्यंत आभारी रहेंगे।

पूर्व पदाधिकारी में सम्मिलित होने के लिए विनोद चंद दुबे , श्याम कष्ण पाण्डेय, सतीश अग्रवाल, अनुग्रह नारायण सिंह, के के रॉय, कृष्ण मूर्ति यादव, हेमंत कुमार टुन्नू , अजीत यादव, अंशुमन मित्र, आरपीएन सिंह, प्रभाकर भट्ट, सुरेश यादव, दिनेश यादव, एसपी पांडेय , अखिलेंद्र प्रताप सिंह, संजय तिवारी, रामाधीन सिंह, राकेश धर त्रिपाठी, निर्भय पटेल, रोहित मिश्रा, सुश्री रिचा सिंह, अवनीश यादव, उदय प्रकाश यादव, निर्भय द्विवेदी, शिवम सिंह, अखिलेश यादव, जनाब अदील हमजा,विक्रांत सिंह,अजय सम्राट आदि लोग सम्मिलित होंगे।

Prayagraj News: Read Also-Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिशु आहार कक्ष स्थापित करने पर समिति को निर्णय का निर्देश

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button