Prayagraj Breaking news: अधिवक्ता पर दिनदहाड़े फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप
Prayagraj Breaking news: प्रयागराज जनपद के गंगानगर जोन स्थित सोरांव थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने अधिवक्ता मान सिंह यादव को गोली मार दी। यह सनसनीखेज वारदात उस समय हुई जब अधिवक्ता अपने कार्य से बाहर निकले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मान सिंह यादव सोरांव तहसील में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। आज दोपहर अज्ञात बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी। गोली लगने से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही सोरांव थाने सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
Prayagraj Breaking news: also read– Sultanpur News: सदर तहसील में समाधान दिवस पर उमड़ी फरियादियों की भीड़, अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
इस निर्भीक हमले ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अधिवक्ता की हत्या के प्रयास को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।