Prayagraj News-माननीय जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह परिसर खुल्दाबाद का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Prayagraj News-माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजीव कुमार व जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह एवं सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश कुमार गौतम के साथ बुधवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय बाल गृह परिसर खुल्दाबाद में राजकीय बाल गृह व दत्तक ग्रहण इकाई, राजकीय बाल गृह बालिका, राजकीय महिला शरणालय, एवं राजकीय सम्प्रेषण गृह-किशोर का निरीक्षण किया गया एवं वहां की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का भ्रमण कर जायजा लिया और माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी के द्वारा समस्त सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश सभी सम्बंधित को दिए गए।

निरीक्षण में भवन की स्थिति, परिसर व कार्यालयों की साफ-सफाई, स्वीकृत क्षमता, स्वीकृत क्षमता के सापेक्ष वर्तमान उपस्थिति, खुले स्थान, खेल का मैदान, वेंटीलेशन एवं प्रकाश की उपलब्धता, सुरक्षा और गोपनीयता, आंतरिक और वाह्य गतिविधियों के लिए स्थान आदि की अद्यतन स्थिति को देखते हुए उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं में सुधार एवं राजकीय बाल गृह परिसर में अन्य आवश्यक अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर एवं कार्यालयों में साफ-सफाई की और बेहतर व्यवस्था किए जाने, कार्यालयों में फाइलों एवं सामानों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए है। राजकीय बाल गृह व दत्तक ग्रहण इकाई का निरीक्षण करते हुए माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने बच्चो के रहने के कमरों में वेंटीलेशन हेतु एक्झास्ट फैन लगाये जाने, विद्युत कटौती होने पर एसी चलाये जाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने, खिड़कियों में जाली लगाये जाने एवं दीवारों पर ब्राइट कलर से पेंट कराये जाने एवं प्रकाश की और अच्छी व्यवस्था हेतु अतिरिक्त लाइटें लगाये जाने के निर्देश दिए है। बच्चों के क्लासरूम का निरीक्षण करते हुए पढ़ाई के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि कुछ बच्चे प्राइवेट व कुछ बच्चे सरकारी विद्यालयों में जाते है, यहां पर तीन अध्यापक हैं, जो बच्चों के लर्निंग लेवल के आधार पर शिफ्टवार क्लास लगाकर उन्हेें पढ़ाते है। बच्चों से उनकी पढ़ाई, डांस क्लास, पेंटिंग आदि के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी पेंटिंग को देखा और उन्हें दुलारते हुए टाफी और बिस्किट भी दिया। बच्चों के द्वारा गायत्री मंत्र भी सुनाया गया। बच्चों की क्लास के लिए एक बड़े हॉल की आवश्यकता बतायी गयी।

माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह में दत्तक ग्रहण ईकाई का निरीक्षण करते हुए गोद लिए जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए गोद की प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक विधिक कार्रवाईयों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं शिशुओं के गोद हेतु लीगल फ्री होने के पश्चात प्रक्रिया को तेजी से किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने वहां पर वेंटीलेशन हेतु एयर प्यूरीफायर लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने एवं हाईजीन मेंटेन करने के निर्देश दिए है। दत्तक ग्रहण ईकाई में निरीक्षण के दौरान 6 शिशु रह रहे हैं, जिनका स्वास्थ्य ठीक है।

माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह-बालिका का निरीक्षण करते हुए वहां पर रह रही बालिकाओं के लिए ब्यूटीपार्लर, सिलाई, कुकिंग, आदि का प्रशिक्षण दिए जाने एवं डांस, खेल में कुशल बनाये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रशिक्षण एवं एक्टिविटीज का प्लान बनाकर वहां पर डिस्प्ले कराये जाने के लिए भी कहा है। उन्होंने एक्टीविटी हॉल में चल रहे ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण को देखते हुए कौशल विकास क्वॉडिनेटर के माध्यम से भी उन्हें प्रशिक्षण दिलाये जाने के लिए कहा है। वहां पर रह रही बालिकाओं से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, जिसपर संतोष व्यक्त किया गया। वहां रह रही बालिका के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि वह अब 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी है और अपने ससुराल जाना चाहती है, जिसपर उन्होंने बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति की मिल रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपद्धति में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर राजकीय महिला शरणालय में रह रहे विशेष बच्चों की शिक्षा हेतु प्रबंध करने के निर्देश दिए है। उन्होंने महिला शरणालय में रह रही महिलाओं के द्वारा बनाये गये उत्पादों को जनपद में लगायी जाने वाली प्रदशर्नियों में भी स्टॉल लगाकर बिक्री करने की व्यवस्था के लिए कहा है।

माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण करते हुए गार्ड रूम को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किए जाने, स्टोर रूम को व्यवस्थित किए जाने, प्ले ग्राउंड सीमेंट की टाइल्स के ऊपर मैट की व्यवस्था कराये जाने, रोस्टर के अनुसार आडटडोर एक्टीविटीज कराये जाने, डायनिंग व किचन रूम को सुदंरीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पूरे परिसर में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सर्बजीत सिंह, सभी संस्थाओं के प्रभारी सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh News-जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज से प्राप्त मौखिक निर्देश के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा गठित टीम द्वारा

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button