Prayagraj News-द्वितीय यूपी पुलिस वार्षिक कबड्डी और खेल प्रतियोगिता-2025 का समापन
Prayagraj News-कमिश्नरेट प्रयागराज के रिजर्व पुलिस लाइन खेल मैदान में आयोजित द्वितीय उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता-2025 का समापन आज मुख्य अतिथि जोगेन्द्र कुमार, पुलिस आयुक्त, प्रयागराज द्वारा किया गया। प्रतियोगिता 29 अगस्त से 02 सितंबर तक चली।
पुरुष वर्ग के फाइनल में मेरठ जोन ने पीएसी पश्चिमी जोन को 37-19 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता। महिला वर्ग में भी मेरठ जोन ने प्रथम और प्रयागराज जोन ने उपविजेता का खिताब प्राप्त किया। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता में पुलिस उपायुक्त एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीडिया प्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों में खेल-कूद के माध्यम से एकता, स्वास्थ्य और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना था।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-गलत रिपोर्ट के कारण पेंशन बंद, जिलाधिकारी ने अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज