Prayagraj News-प्रतियोगी छात्रा के साथ आई बुआ की लड़की का शव लॉज के बाथरूम में शॉवर से लटकता मिला
Prayagraj News-नैनी थाना क्षेत्र के संजय नगर मुहल्ले के एक लॉज में गुरुवार को दिल्ली से प्रतियोगी छात्रा के साथ आई उसकी बुआ की लड़की का शव लॉज के कमरे में बाथरूम के अंदर शॉवर से लटकता मिला। घटना की जानकारी प्रतियोगी छात्रा द्वारा परीक्षा देने के उपरांत आने पर कमरा खखटाने के बाद भी दरवाजा नही खुलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी भेज दिया। पुलिस पूरे घटना के बाबत प्रतियोगी छात्रा और लॉज मालिक से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से मोखर हरियाणा की रहने वाली रेखा कश्यप (29) की शादी मनोज से दस वर्ष पूर्व हुई थी। रेखा का पति से तीन वर्ष पूर्व तलाक हो चुका है। हरियाणा में भाई प्रवीण और दो बहनें सीमा और सोनम है। माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। माता पिता की मृत्यु और अकेलापन की वजह से रेखा अपनी बुआ के घर दिल्ली आकर रहने लगी थी। उसकी बुआ की लड़की सुचेतना प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी करती है। सुचेतना का एमएड का परीक्षाकेंद्र ककरा कोटवा में पड़ा था जिसके लिये सुचेतना की देखभाल करने के लिये उसकी बुआ ने उसे भेजा था। बीते 3 मई को सुचेतना अपनी बुआ की लड़की के साथ नैनी के संजय नगर स्तिथ जे के रॉयल पैलेस में ठहरी थी।
Prayagraj News-Read Also-Kabul News-पाकिस्तान-भारत के मौजूदा तनाव ने अफगानिस्तान की चिंता बढ़ाई
नौ मई तक इनलोगों को लॉज में बुकिंग था। गुरुवार को सुचेतना अपना परीक्षा देने के लिये सुबह 6 बजे लॉज से ककरा कोटवा के लिये निकल गई उसके बाद ढाई बजे दोपहर जब वापस लॉज पहुँची और दरवाजा खटखटाने पर काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तब लॉज कर्मी भी पहुँच गए और नैनी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो बाथरूम के अंदर शॉवर के सहारे दुपट्टे के फंदे में रेखा का शव लटका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी भेज दिया । मौके पर कमरे से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नही मिला है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जाँच कर रही है। नैनी थाना प्रभारी बृज किशोर ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और घटना के जानकारी हेतु लॉज संचालक शिवम पांडेय और प्रतियोगी छात्रा सुचेतना से पूछताछ की जा रही है।
Prayagraj News-Read Also-Ajmer News-राज्य स्तरीय लघु नाट्य लेखन प्रतियोगिता का पहली बार अजमेर में