Prayagraj News-न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने हिंदी में दिए सर्वाधिक आदेश, बनाया नया रिकॉर्ड
Prayagraj News-इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी ने न्यायिक इतिहास में नया कीर्तिमान रचते हुए हिंदी भाषा में सर्वाधिक आदेश देने का रिकॉर्ड बनाया है। 12 सितंबर 2025 तक अपने कार्यकाल में उन्होंने कुल 79,502 मामलों का निस्तारण किया, जिनमें से 27,846 आदेश पूरी तरह हिंदी में और 51,656 आदेश अंग्रेजी व हिंदी मिश्रित भाषा में दिए गए।
जस्टिस चौधरी की अदालत में सर्वाधिक मामले आपराधिक विविध जमानत आवेदन से जुड़े रहे। कुल 34,597 जमानत अर्जियों में से 18,049 आदेश हिंदी में तथा 16,548 मिश्रित भाषा में पारित किए गए। इसी तरह धारा 482 दं.प्र.सं. के तहत दाखिल 21,532 याचिकाओं में से 5,578 हिंदी और 15,954 मिश्रित भाषा में निस्तारित हुईं।
तीसरे स्थान पर आपराधिक विविध रिट याचिकाएँ रहीं। इनकी कुल संख्या 5,635 थी, जिनमें से 87 हिंदी में और 5,548 मिश्रित भाषा में आदेश दिए गए। इसके अलावा आपराधिक विविध रिट, जनहित याचिका, विशेष अपील, ट्रांसफर आवेदन (आपराधिक), आर्बिट्रेशन एंड कंसिलिएशन एक्ट की धारा 37, आपराधिक अपील धारा 378 दं.प्र.सं., दोषमुक्ति के खिलाफ अपील और एससी/एसटी एक्ट से जुड़े मामलों में भी न्यायमूर्ति चौधरी ने हिंदी में आदेश दिए।
इस उपलब्धि के साथ जस्टिस चौधरी हिंदी में आदेश देने वाले शीर्ष न्यायाधीश बन गए हैं। उनकी यह पहल न्यायिक कार्यप्रणाली में भाषा की पहुंच बढ़ाने और न्याय को आमजन के लिए अधिक सुगम बनाने की दिशा में प्रेरणादायी उदाहरण मानी जा रही है।
Prayagraj News-Read Also-Sonbhadra News-‘भाषावाद का प्रभाव’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज