Prayagraj News-डिप्टी सीएम केशव मौर्य की डिग्री के मामले में सुनवाई जारी

Prayagraj News-इलाहाबाद हाईकोर्ट में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की हिंदी साहित्य सम्मेलन की गैर मान्यता प्राप्त डिग्री अपने फायदे में इस्तेमाल करने के आरोप की एफआईआर दर्ज करने की मांग में दाखिल पुनरीक्षण याचिका की सुनवाई जारी है।

न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई जारी रखने को कहा है। सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर नाथ त्रिपाठी की याचिका के अनुसार जिला न्यायालय ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर याची की अर्जी खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने गुण-दोष पर याचिका तय करने का निर्देश दिया है।

याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पक्ष रख चुके हैं। शनिवार को राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल व शासकीय अधिवक्ता एके संड ने अपनी बहस में कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं, उनसे कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता। झूठा हलफनामा दाखिल करने पर छह माह तक की ही सजा हो सकती है। छोटे मामले में एफआईआर दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है।

Prayagraj News-Read Also-Lucknow News-योगी सरकार ने हीट वेव से बचाव को जारी की गाइडलाइन, प्रदेशवासी रहें अलर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button