Prohibition in Bihar – बिहार में शराब माफिया एक कॉल पर घर तक शराब पहुंचा देते हैं: एमपी के मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी
Prohibition in Bihar – बिहार में लागू शराबबंदी पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार में शराब माफिया इतने ताकतवर हैं कि एक फोन कॉल पर घर तक शराब पहुंचा देते हैं। मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोधी ने तंज कसते हुए पूछा — आखिर ये कैसी शराबबंदी है?
बिहार की शराबबंदी पर उठे गंभीर सवाल
बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कानून को समाज सुधार अभियान के तहत लागू किया था, लेकिन बीते वर्षों में अवैध शराब तस्करी और जहरीली शराब से मौतों की घटनाएँ लगातार सामने आती रही हैं। धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि शराबबंदी सिर्फ कागजों पर है, वास्तविकता में माफिया नेटवर्क लगातार सक्रिय हैं और पुलिस-प्रशासन की आंखों के सामने धड़ल्ले से कारोबार चल रहा है।
राजनीतिक हलचल तेज
मंत्री के बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने कहा कि यह बयान बिहार की हकीकत उजागर करता है” वहीं सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने इसे राजनीतिक बयान करार दिया है। बिहार सरकार की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जनता के मन में फिर उठा सवाल
राज्य के लोगों के बीच एक बार फिर सवाल उठ रहा है अगर शराबबंदी सफल है, तो फिर माफिया खुलेआम कैसे सक्रिय हैं?
और अगर माफिया पर नियंत्रण नहीं, तो क्या शराबबंदी वाकई समाज को नशे से मुक्त कर पाई है?



