Prostitution racket busted: रतिया में होटलों पर पुलिस की छापेमारी, देह व्यापार का भंडाफोड़
Prostitution racket busted: फतेहाबाद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर रतिया के पालिका बाजार में एक बड़ी कार्रवाई की है। सीएम फ्लाइंग और रतिया पुलिस की संयुक्त टीम ने चार होटलों पर छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने तीन होटल संचालकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
डीएसपी नर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पालिका बाजार में स्थित नो टेंशन होटल, डे नाइट होटल, ब्राउन हर्ट होटल और ताज होटल में बाहर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद, न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर पुलिस टीम ने महिला पुलिसकर्मियों और उड़नदस्ते के साथ इन होटलों पर छापा मारा।
आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियां
छापेमारी के दौरान, पुलिस को विभिन्न कमरों से कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। प्राथमिक पूछताछ में युवतियों ने बताया कि होटल संचालक उन्हें पैसों का लालच देकर और बहला-फुसलाकर इस धंधे में धकेलते थे। युवतियों को मिलने वाली राशि का बड़ा हिस्सा होटल मालिक रख लेते थे।
तीन गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने मौके से तीन होटल संचालकों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान पुनीत (पुत्र कृष्ण लाल, निवासी सिंथला), अजय कुमार (पुत्र अशोक कुमार, निवासी लांबा) और सुमित कुमार (पुत्र श्याम सुंदर, निवासी टिब्बा कॉलोनी, रतिया) के रूप में हुई है। वहीं, ताज होटल का मालिक सोनू (पुत्र कृष्ण कुमार) मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।
Prostitution racket busted: ALSO READ- PM Modi Manipur Visit – मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी का आश्वासन
सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रतिया में अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी ने कहा कि इस तरह के अनैतिक कार्यों के खिलाफ पुलिस का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।