Punjabi films News-फिल्म ‘मेहर’ का ट्रेलर रिलीज, राज कुंद्रा के साथ एक्ट्रेस गीता बसरा नजर आएंगी

Punjabi films News-अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। साल 2023 में उन्होंने फिल्म ‘यूटी 69’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं छोड़ पाई। अब कुंद्रा ने एक नया कदम उठाते हुए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है। उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है, जिसे लेकर दर्शकों में अच्छी खासी चर्चा है।

‘मेहर’ में राज कुंद्रा के साथ एक्ट्रेस गीता बसरा नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, बनिंदर बन्नी, रूपिंदर रूपी, मनप्रीत मणि, कुलवीर सोनी, अंकित सागर, नेहा ध्याल और सविता भट्टी जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन और कहानी दोनों राकेश मेहता ने तैयार की है। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर सामने आने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है।

राज कुंद्रा की इस नई पारी पर उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने भी अपना प्यार और समर्थन जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “वाह! पंजाबी फिल्मों को एक नया हीरो मिल गया है, लेकिन मेरे लिए तो वो हमेशा से हीरो रहे हैं। फिल्मों में आपका स्वागत है राज। आपको और ‘मेहर’ की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। निर्देशक राकेश मेहता पाजी, फिल्म के गाने और अब ट्रेलर कमाल के हैं। फिल्म देखने का इंतजार है। पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों… 5 सितंबर को मिलते हैं सिनेमाघरों में।”

Punjabi films News-Read Also-Amethi News-जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं दिये निस्तारण के निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button