रायबरेली: चिकित्सकों ने सर्जरी कर महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

रायबरेली। पेट से बड़े ट्यूमर बड़े अस्पतालों में हाईटेक सर्जरी से निकाले जाते हैं लेकिन शहर के साईं नाथ हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने पेट से पांच किलो के टयूमर को निकालकर इबारत लिख दी है। अभी तक जिले में इतने बड़े टयूमर की सर्जरी नहीं हो सकी है। सर्जरी करने वाले डॉक्टर महिला मरीज और उसके परिवार के लिए भगवान हो गए हैं।

मंजू पत्नी रामकुमार निवासी गांव सेवाई विकासखंड अमावां लगभग एक साल से पेट में टयूमर होने से दर्द से छटपटाती रही है। परेशान महिला का लखनऊ तक इलाज किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद परेशान महिला मंजू के परिजन उसे लेकर साईंनाथ हास्पिटल पहुंचे तो साईं नाथ हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अवधेश सिंह यादव ने अपने हास्पिटल में इलाज करवाया। पेट में ट्यूमर का ऑपरेशन कुशल चिकित्सा द्वारा किया गया।

सर्जन डॉ. दुर्गेश कुमार गुप्ता सहित साईं नाथ हॉस्पिटल की टीम ने पांच किलो के ट्यूमर को पेट से आपरेशन कर निकाला। साईनाथ हॉस्पिटल के डारेक्टर डॉ. अवधेश सिंह यादव ने बताया कि मरीजो को किसी भी बीमारी को नजर अंदाज न करे।उसकी सही से जांच कराए व इलाज कराए व अन्य गम्भीर बीमारियों से बचे।मरीज के तीमारदार ने बताया कि हास्पिटल के चिकित्सकों की वजह से मंजू को नई जिंदगी मिली है।

Related Articles

Back to top button