रायबरेली: पुलिस ने पकड़ा 24 कुंतल छेना, जांच के लिए भेजा गया नमूना
बछरावां। थाना अंतर्गत थुलेंडी चौकी पुलिस द्वारा डीसीएम से ले जाया जा रहा 24 कुंतल छेना बरामद किया गया। थुलेंडी पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी, इसी बीच एक डीसीएम जिस पर पैकिंग कर के छेना लदा हुआ जाता दिखाई पड़ा। पुलिस द्वारा उसे रोककर जब जांच की गई तो पता चला की बाल्टीओ में छेना भरा हुआ है जिसे रक्षाबंधन त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए महाराजगंज इन्हौना, सेमरौता व तिलोई में आपूर्ति करने के लिए ले जाया जा रहा था।
डीसीएम के चालक ने बताया कि यह छेना उसने जनता ट्रेडर्स रामपुर उन्नाव से लादा था, और इसे रायबरेली व अमेठी के इन कस्बों में व्यापारियों को देना था। फिलहाल पुलिस को शक है कि यह छेना नकली है अपने शक को मिटाने के लिए एसडीएम के निर्देश पर जांच के लिए भेज दिया है और ट्रक को मैं माल अपने कब्जे में ले लिया है।
थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया है कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी की विशेष त्योहारों के अवसर पर उन्नाव से लाकर यह नकली छेना व नकली पनीर बेचा जा रहा है, जो मानव जीवन के लिए अत्यंत खतरनाक है पुलिस की पैनी नजर इन पर थी और आज इसी क्रम में यह डीसीएम पकड़ में आया है जांच में अगर यह नकली पाया गया तो कठोर धाराओं में निर्माणकर्ता फैक्ट्री के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।



