Raipur: पाकिस्तान को समझ जाना चाहिए कि भारत से टकराने का अंजाम क्या होता है- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
Raipur: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत से टकराने का अंजाम अब दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ऐसा निर्णायक जवाब दिया है जिसे पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा। अब यदि वह भारत की ओर आंख उठाकर भी देखेगा, तो उसे सौ बार सोचना पड़ेगा।
मंत्री जायसवाल ने कहा, “पाकिस्तान अब न तो पानी के लिए आत्मनिर्भर है और न ही भोजन के लिए, क्योंकि मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है और दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात पर भी रोक लगा दी गई है। पूरी दुनिया देख रही है कि भारत किस तरह अपने दुश्मनों को जवाब देता है।”
स्वास्थ्य मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी प्रकाश डाला और बताया कि इस नाम के पीछे गहरा सांस्कृतिक संदेश छिपा है। उन्होंने कहा, “भारतीय परंपरा में विवाहित महिलाएं मांग में सिंदूर भरती हैं, जो उनके सुहाग का प्रतीक होता है। पहलगाम आतंकी हमले में कई मासूमों को उनकी पत्नियों के सामने बेरहमी से मार दिया गया था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उन वीरों की शहादत को समर्पित है।”
उन्होंने जानकारी दी कि पहलगाम आतंकी हमले के महज 15 दिन के भीतर ही भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। ये वही ठिकाने थे जहां भारत पर हमलों की साजिश रची जाती थी।
Raipur: also read- Jhansi News: पार्क में ड्यूटी पर तैनात महिला गार्ड से मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
मंत्री ने गर्व के साथ कहा, “हमें भारतीय सेना पर नाज है। देश ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बात सुरक्षा की हो, तो भारत किसी भी हद तक जा सकता है।”