Raipur- एग्जिट पोल के नतीजे भ्रामक है : दीपक बैज
Raipur- एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे भ्रामक है। कांग्रेस पार्टी इन नतीजों को खारिज करती है। चार जून को जब एक्जेट पोल के नतीजे आयेंगे तब देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में हम भारतीय जनता पार्टी से बेहतर स्थिति में रहेंगे।
Raipur-also read-Mirzapur- सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान, 57.72 प्रतिशत पड़े मत
दीपक बैज ने कहा कि इस प्रकार का दुष्प्रचार होगा इसका अनुमान पहले से ही था। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आने पर साफ हो जाएगा, जनता का जनादेश पूरे देश में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ है। जनता ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान किया है। देश में कांग्रेस के नेतृत्व में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में हम भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगे।