Raipur- सुबह टहलने निकले युवक की निर्दयतापूर्वक चाकू से वार कर हत्या

Raipur-राजधानी रायपुर में आज साेमवार काे तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सुबह में एक युवक की निर्दयतापूर्वक चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। तेलीबांधा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अंबिकापुर निवासी ईश्वर राजवाड़े के रूप में हुई है, जो अंबिकापुर कलेक्ट्रेट में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। वह एक अधिकारी को शासकीय कार्य से रायपुर लेकर आया था। सोमवार तड़के सुबह करीब 4 बजे ईश्वर राजवाड़े मरीन ड्राइव टहलने गया, इस दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने उसे घेर लिया और मोबाइल लूटने की कोशिश की। जिसके बाद आरोपितों और ईश्वर के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपितों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई।तीनों अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गए है।

Raipur-also read-New Delhi- IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से दी मात, 1-0 से बढ़त हासिल

पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।वहीं अज्ञात आरोपितों की तलाश के लिए सी सी टी व्ही कैमरे की भी मदद ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button